R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 8 को वेस्ट जिला पुलिस और 6 को एसओजी ने गिरफ्तार किया है।
ठिकानों पर दी दबिश:-
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा उपायों को सख्त करने की सिफारिश की गई है।