सर्द हुआ मौसम… आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
जयपुर। प्रदेश में फिर से मौसम के बदले मिजाज से सर्दी के तेवर तीखे हो चले हैं। पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है तो कोहरे के कारण आम जनजीवन भी मानों ठहर सा गया है। बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज हुई। कुछ जिलों में रात का तापमान दहाई अंक के पार चला गया। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर सर्दी का जोर बढ़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले एक दो दिन तक पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फ गिरने की संभावना है। 10-12 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी राज्यों में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में प्रदेश में माह के पहले पखवाड़े में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है।