बीकानेर: इस टोल के पास पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत
श्रीडूंगरगढ़। लखासर टोल से एक किलोमीटर आगे बीकानेर की ओर एक पिकअप गाड़ी ने एक बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई रामनिवास निवासी बाना ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मनोज पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल गांव बाना से सेरूणा जाने के लिए निकला। लखासर के टोल से आगे सही दिशा में चल रही बाइक को एक तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल उसके भाई को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मनोज का विवाह दो वर्ष पहले हुआ था और उसके 12 माह का एक पुत्र है। दुर्घटना के बाद गांव में माहौल ग़मगीन हो गया।