राजस्थान: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक, दो लोगो की ट्रक के नीचे दबने की आशंका

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा नई माता मंदिर के पास दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दो लोग दब गए है।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आमेर थाना पुलिस को सूचना दी। हादसे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का काम शुरू कर दिया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहत कार्य तेजी से जारी है। हादसे से स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भय का माहौल है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें।