फिर कोल्ड अटैक का आईएमडी ने दिया अलर्ट, बीकानेर संभाग में बारिश को लेकर आई ये खबर
बीकानेर। प्रदेश में दिन में मौसम शुष्क रहने लगा है लेकिन रात में पारे में हो रहे उतार चढ़ाव के बाद भी सर्दी का जोर बना रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर सात से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। वहीं जनवरी माह के पहले पखवाड़ में कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर और टोंक में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले एक दो दिन में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं मकर संक्रांति पर इस बार बारिश होने का अंदेशा है। पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 16 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। 10 से 16 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मेघगगर्जन के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।