राजस्थान में दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कहां होगी बारिश

राजस्थान में दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कहां होगी बारिश
जयपुर। नए साल की शुरूआत के साथ ही राजस्थान में मौसम दोहरे रंग दिखा रहा है। पिछले तीन दिन से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से तेज सर्दी से कुछ राहत मिलनी लगी है। हालांकि, पांच जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसके चलते कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए थे। जिसके चलते कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। धौलपुर जिले में तो तूफानी बारिश के चलते कई कच्चे घर गिर गए और टीन शेड तक उड़ गए थे। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आगामी दिनों में सर्दी का असर कम होगा। राज्य में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। मौसम शुष्क रहने दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पांच जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इससे बीकानेर संभाग में बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रविवार को बारिश हो सकती है।