बीकानेर: सुबह-सुबह सड़क हादसा, कंटेनर व ट्रक की भिड़ंत, दो की मौत
बीकानेर। हाइवे पर बिग्गाबास रामसरा स्टैंड के निकट गोलाई में एक ट्रक व कंटेनर आमने सामने भिड़ गए है। जयपुर व बीकानेर की ओर से आ रहें दोनों ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दो जनों की मौत हो गई है व एक गंभीर घायल है। घायल को गरीब सेवा संस्थान के सेवादारों ने एंबुलेंस से व 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। कंटेनर के ट्रोले में टाइल्स है और ट्रक में मूंगफली भरी है। आपणो गांव सेवा संस्थान के सेवादार व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई रविंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए है। दोनों शव बुरी तरह से फंसे है जिन्हें निकालने के लिए कटर बुलाया गया है। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए है। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गए है व सामान सड़क पर बिखर गया है।