खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र के बीडी नहर के मोघो पर अज्ञात किसानों द्वारा छेड़छाड़ करने पर अंतिम छोर के किसानों ने बीती रात जमकर हंगामा किया।
किसान अमर सिंह ने बताया कि बीडी नहर के चक 14 बीडी बी के मोघे के साथ अज्ञात लोगों द्वारा छेड़छाड़ की गई। जिसकी सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी व अंतिम छोर के किसान रात्रि को मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग द्वारा रात्रि को पुलिस थाने पहुंचकर को मोघे के साथ छेड़छाड़ करने के व नुक्सान पहुंचाने पर 14 बीडी बी के अज्ञात किसान पर परिवाद दर्ज करवाया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी 14 बीडी बी के मोघे पर रात्रि को पहुंचे तो उन्हें मौके पर ईंटे, पानी का ड्रम, तैयार किया गया सीमेंट का मसाला भी मिला। पानी आने से ठीक पहले मोघे के साथ छेड़छाड़ की अंतिम छोर के किसानों को सूचना मिली तो बड़ी संख्या में किसान खाजूवाला पुलिस थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
सहायक अभियंता ने बताया कि बंदलीवाला वितरिका के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। अधीक्षण अभियंता के आदेश के तहत बंदलीवाला वितरिका के लोगों को नए जल स्तर के अनुसार सैटेराइट किए गए हैं। जिसमें चक 14 बीडी बी के कुछ काश्तकारों द्वारा 14 बीड़ी बी के मोघो को नीचे करने का प्रयास किया जा रहा था तथा उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इसी समय मौके पर पहुंचे अंतिम छोड़कर किसानों ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट किया गया। इस संबंध में चक 14 बीडी बी के अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व राजकीय संपत्ति से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने के लिए पुलिस थाने में परिवाद दिया गया है।