R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के नोखा जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। एसपी कावेंद्र सिंह सागर और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने पांचू क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 टीमों और करीब 100 जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश से 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की। पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा की अगुवाई में इस अभियान के तहत कई स्थानों पर दबिश और तलाशी अभियान चलाया गया।