खाजूवाला, नगरपालिका चेयरमैन पर सरकारी सम्पति पर चहेतों को कब्जा करवाने व अन्य धारा में इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है। एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि मोहनलाल पुत्र पेमाराम मोची निवासी वार्ड 10 ने इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया कि गत वर्ष सभांगीय आयुक्त के निर्देश पर यहां सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया था। उस समय चेयरमैन ने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को फिर से इस जमीन पर पुर्नवास का वादा किया। आरोप है कि चेयरमैन व उसके 8-10 अन्य लोगों ने नगर पालिका क्षेत्र की मुख्य सडकों के पास की भूमि व होली चौक के नजदीक बने सार्वजनिक शौचालयों को तुड़वा कर बेशकीमती जमीन पर अपने चहेते व निजी रिश्तेदारों को दुकानें काट कर दे दी। मण्डी के कुछ चुनिंदा लोगों को मुख्य सड़क तैयार कर सिंचाई कॉलोनी के चारों ओर भूखण्ड पर मनमर्जी से रुपए लेकर बैठा दिया। जहां लोगों ने खोखे लगाकर दुकानें चालू कर दी है।