R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, नोखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो पलटने की खबर सामने आयी है। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और वहीं एक घायल हो गया, जिससे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया है। यह हादसा रायसर गांव में हुआ । एएसआई ओमप्रकाश यादव के अनुसार ऑटो पलटने से रायसर निवासी लक्ष्मणराम नायक की मौत हो गई। वहीं मदनलाल नाम का व्यक्ति घायल हो गया, जिससे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रैफरकर दिया गया है। वहीं, मृतक के शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक व घायल दोनों रिश्ते में जीजा-साला बताये जा रहे है।