बीकानेर: पीबीएम अस्पताल के पास सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि पीबीएम की जनाना अस्पताल के पास बने रैन बसेरा के पास अवैध चाय के गाड़े पर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग भयंकर होने के कारण अफरा तफरी मच गई क्योकि उस समय रैन बसेरे मे लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि नगर निगम व मारवाड़ जन सेवा समिति के द्वारा ये रैन बसेरा संचालित होता है। समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया अन्यथा आग से टैंट भी जल सकता था। इस टैंट में रात को करीब 400 लोग सोते है।