श्वास नली में मूंगफली का दाना फंसने से तीन मोर मरे, तीन बीमार

मृत मोरों का अंतिम संस्कार

खाजूवाला, दंतौर रेंज के अधीन केएलडी नहर की 94 आरडी के पटड़े पर चक 20 केएलडी में कुछ मोर मृत अवस्था में मिले एवं कुछ मोर बीमार थे।

क्षेत्रिय वन अधिकारी दंतौर भैरवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वन विभाग को बीएसएफ की रचनी पोस्ट से इसकी सूचना मिली। मोरों को उपचार की आवश्यकता है। इसके बाद रेंजर व साइट इंचार्ज वनरक्षक ओमप्रकाश गोदारा एवं राम सिंह को लेकर मौके पर पहुंचे और तुरंत बीमार मोरों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर स्थित वन विभाग के रेस्क्यु सेंटर पहुंचाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी खाजूवाला ने पोस्टमार्टम कर बताया कि मोरों की मौत श्वास नली में मूंगफली का दाना फंसने से हुई है। मृत मोरों का राजकीय सम्मान के साथ सहायक वन संरक्षक रविंद्र सिंह जोधा एवं नागरिकों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।