शहर में इस जगह घर के बाहर खड़े युवक पर चढ़ाई कार, दोबारा कुचलने का किया प्रयास

शहर में इस जगह घर के बाहर खड़े युवक पर चढ़ाई कार, दोबारा कुचलने का किया प्रयास

हनुमानगढ़। फेफाना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पिचकराई में देर शाम को घर के बाहर खड़े युवक पर कार चढ़ाने की घटना हुई। कार ड्राइवर ने पहले युवक के कार से टक्कर मारी। इसके बाद कार बैक कर दोबारा युवक पर चढ़ा दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर व एक अन्य को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार सवारों को पकड़कर थाना ले गई। उधर, घटना में गंभीर चोट लगने से घायल युवक को डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में फेफाना पुलिस थाना में कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सन्तलाल पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी वार्ड छह, पिचकराई ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका चाचा श्रवण कुमार पुत्र दीपाराम मेघवाल निवासी पिचकराईशाम करीब 6.15 बजे अपने पड़ोस के घर के बाहर खड़ा था और आसपास के लोगों से बातचीत में व्यस्त था। उसी समय तेज रफ्तार से आई कार श्रवण कुमार से टकराई। इससे श्रवण कुमार घर के आगे लगे लोहे के गेट व कार के बीच आ गया। इसके बाद गेट टूटने से श्रवण कुमार घर के अन्दर गेट सहित गिर गया। कार ड्राइवर ने इसके बाद जान-बूझकर कार घर के अन्दर घुसा दी और कार को पीछे लेकर दोबारा श्रवण कुमार के ऊपर चढ़ा दी व भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की तो बचने के चक्कर में कार ड्राइवर ने कार गेट की दीवार से जाकर टकरा गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार दो लोगों को काबू कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फेफाना पुलिस थाना स्टाफ को सौंप दिया। उन्होंने उसके चाचा श्रवण कुमार को नोहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।