R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, नाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजदूरी के पैसे मांगने पर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमे जयमलसर गांव निवासी गुरुदयाल सिंह ने अपने बेटे ओमप्रकाश की हत्या के आरोप में हरबंश सिंह, दीपक, सुनील, कृष्ण बावरी और गणेश बावरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि इन लोगों ने ओमप्रकाश के साथ मारपीट की, उसके दोनों पैर बांधकर उसे नहर में फेंक दिया।
गुरुदयाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा ओमप्रकाश मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था और हरबंश सिंह के खेत में काम कर रहा था। 3 दिसंबर को हरबंश सिंह का बेटा ओमप्रकाश को अपने साथ ले गया, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। तो परिजनों ने पूछताछ की लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
ओमप्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी। तलाश के दौरान सोमवार को बज्जू में सीएचसी की मोर्चरी में रखे एक शव की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई। शव नहर में मिला था और उसके दोनों पैर सिर पर गमछे से बांध दिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।