बीकानेर: नए साल के जश्न के लिए गुजरात ले जाई जा रही 40 लाख की अवैध शराब जब्त, पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, महाजन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने नए साल के जश्न में बेचने के लिए तस्करी करके गुजरात ले जाई जा रही लगभग 40 लाख रुपये की शराब जब्त की। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।

यह कार्रवाई महाजन के जैतपुर में की गई, जहां मुखबिर की सूचना  के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान अवैध शराब की 570 पेटियां बरामद कीं। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक हनुमान पुत्र हरिंगाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

लूणकरणसर वृत्त अधिकारी नरेंद्र पूनिया ने बताया कि जब्त शराब को नववर्ष के दौरान गुजरात में खपाने की योजना थी। यह शराब अवैध रूप से तस्करी करके ले जाई जा रही थी। महाजन पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शराब तस्करी के इस नेटवर्क में और शामिल नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नववर्ष से पहले इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।