R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, जल उपयोक्ता संगम प्रबन्धन समिति खोयेवाली वितरीका के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर चक 3 केडब्ल्यूएम बी टेल का मोघा व बैड़ सही करने की मांग रखी। किसानों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम का अधिकारी के प्रतिनिधि को दिया।
अध्यक्ष कमल कोचर ने बताया कि कालूवाला माईनर की टेल चक 3 केडब्ल्यूएम बी व चक 4 केब्ल्यूएम का मोघा की टेल बनी हुई है। अभी नया माईनर का निर्माण हुआ है। सभी मोघे दरूस्त कर लगाए गए है। टेल का मोघा बनाते समय चक 3 केडब्ल्यूएम बी का मोघा व बैड कल्सटर सही नहीं बना तथा मशीन टेडी लगी है। जिससे रकबे के मुताबिक मोघा मशीन पानी नहीं ले रही है। जिससे किसानों के खेत में 3-4 बीघा पानी लग रहा है तथा जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अब उक्त चक की टेल के अनुपात में चक 3 केडब्ल्यूएम बी का मोघा सही लगवाना चाहते है। जिससे किसान को सिंचाई का पूरा पानी मिल सके। इसी के साथ ही मांग की है कि चक 3 केडब्लूएम बी व 4 केडब्ल्यूएम के दोनों मोघो का बराबर लगाकर पानी विभाजन किया जावे तथा इन चकों के टेल पर मीटर गैज लगाया जावे। इस मौके पर आधा दर्जन किसान मौजूद रहे।