खाजूवाला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय 2 ए डी में प्रथम वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पीईईओ शिवानी व्यास एवं संस्था प्रधान गणपत शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर की।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के पूर्व संस्था प्रधान एवं पूर्व छात्र तेजपाल कोडेचा एवं दयालाराम ने बच्चों को संबोधित करते हुए पढ़ाई कर आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया एवं सभी से कहा कि गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से ही हम आज राजकीय सेवा में है।
कार्यक्रम में भामाशाहों ने सहयोग के रूप में 90 हजार रुपए नगद सहयोग राशि विद्यालय को भेंट की साथ ही इसके अलावा पंखे, कुर्सियां सहित विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में पीईईईओ शिवानी व्यास, संस्था प्रधान गणपत शर्मा, शारीरिक शिक्षक रिकु प्रसाद मीणा, पूर्व संस्था प्रधान तेजपाल कोडेचा, विजय शंकर जाजोरिया, शिवशंकर पारीक सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।