बिजली उपभोक्ताओं को नए साल से मिलेगी राहत, बड़ी तैयारी में जुटा है विभाग, होगा फायदा
चूरू। जिले में नए साल से बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्पॉट बिलिंग व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। विद्युत निगम की इस पहल से जिले के करीब 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को महीने के बिल मौके पर ही मिलेंगे। जानकारी के अनुसार मौके पर बिजली बिल मिलने के साथ ही उपभोक्ता बिजली मित्र एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने बिल संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी। जिस पर उपभोक्ता अपने बिजली व बिल संबंधित शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे। योजना अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को जनवरी माह से ऑनस्पाट मंथली बिल मिलने लगेगा। कृषि उपभोक्ताओं को पूर्ववत दो माह से ही ऑनस्पाट बिल मिलेंगे।
योजना अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम चूरू वृत के विभिन्न सहायक राजस्व अधिकारी एवं लेजर कीपर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। मासिक ऑनसाइट बिल के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली बेंगलूर की कंपनी बीसीआईटीएस के प्रतिनिधि पवन कुमार, जतिन पुरोहित और जोधपुर डिस्कॉम की ओर से सहायक अभियंता महेश पांडिया ने मोबाइल से बिजली प्रबंधन व बिजली मित्र एप पर उपभोक्ता का डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया व सॉफ्टवेयर संचालन का प्रशिक्षण दिया। लेजर कीपरों व सहायक राजस्व अधिकारियों को मोबाइल से डिस्कॉम के ऑनसाइट बिलिंग साफ्टवेयर से बिजली बिल जनरेट करके भी दिखाए गए।
तत्काल जनरेट होंगे बिल
प्रशिक्षण में बताया गया कि स्पॉट बिलिंग के तहत डिस्कॉम के कर्मचारी सीधे उपभोक्ताओं के मीटर से रीडिंग लेकर डिवाइस पर तुरंत बिल जनरेट करेंगे। यह व्यवस्था बिजली बिल की गलतियों को कम करने और उपभोक्ताओं को रीडिंग के साथ बिल प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगी।
बिजली मित्र ऐप से बिल
सहायक अभियंता महेश पांडिया ने बताया कि सिस्टम के तहत बिल एसएमएसए, ई-मेल और बिजली मित्र ऐप के जरिए भी भेजे जाएंगे। इसके अलावा रीडिंग नहीं लेने की शिकायतों को भी समाप्त किया जाएगा क्योंकि मोबाइल डिवाइस से जुड़ा रहेगा और रीडिंग लेने की पुष्टि करेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 30 डिवाइस हर सब डिवीजन को उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए कर्मचारी इस नई प्रणाली का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।