खाजूवाला, खाजूवाला के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खाजूवाला के सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में एक टूटी हुई डिग्गी में गाय गिर गई। जिसे चार घंटो की कड़ी मसक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
खाजूवाला के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में एक 25 फुट गहरी डिग्गी है। जिसकी छत पिछले 4-5 से टूटी पड़ी है। वही यहां बनी हुई टंकी तथा जल संचय के स्त्रोत के लिए बनी हुई कुंड व डिग्गियां लगभग 30 वर्ष पहले बनाई गई थी। जिनकी मरम्मत को लेकर खाजूवाला वासियों ने कई बार मांग उठाई। यहां बने खुले जल स्रोत में कई बार पशु गिर जाने के कारण लोगों को दूषित पानी भी पीना पड़ता है। वही यह एक डिग्गी बनी हुई है जिसकी गहराई 25 फीट है। इसकी छत को गिरे लगभग 5 वर्ष हो चुके हैं। वहीं कई बार इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन बजट नहीं होने का बहाना करके इसके ऊपर तिरपाल रखकर इतिश्री कर ली गई। विभाग की लापरवाही के चलते पेयजल सप्लाई भी कई बार प्रभावित रहती है। गुरुवार शाम को यहां डिग्गी में गाय गिर गई। इसके बाद नगरपालिका, समाज सेवियो तथा विभाग के कार्मिकों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 4-5 घंटे के बाद में गाय को जेसीबी मशीन से सुरक्षित बाहर निकल गया। जिसको लेकर लोगों ने विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए हैं। लोगों ने कहा कि विभाग के अधिकारी कार्यालय में नहीं रहते तथा विभाग का कार्यालय कुछ प्राइवेट व्यक्तियों के हाथ में है। विभाग जैसे कि इसका नाम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी है लेकिन ऐसा कोई कार्य विभाग द्वारा नहीं किया जाता है। लोगों को दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। गुरुवार को यहां करणाराम जाखङ, मोहनलाल सिहाग, हनीफ नागौरी, मनोज मिढ्ढा, कर्मचारी संदीप भाम्भ, जेसीबी ऑपरेशन सतपाल सहित दर्जनों लोगों की कङी मेहनत से गाय को बाहर निकाला गया।