खुशखबरी: बीकानेर से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का हुआ विस्तार
बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल के दो-दो फेरों सहित पांच जोड़ी ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्तार किया गया है। बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से 21 और 28 दिसंबर को (02 ट्रिप) का विस्तार किया गया है। इसी तरह साईनगर शिर्डी से चलने वाली ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को चलेगी।