खाजूवाला: निःशुल्क साइकिल प्राप्त कर बालिकाओं के खिले चेहरे


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 14 बीडी में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। निःशुल्क साइकिल पाकर  बालिकाएं खुश नजर आई। 8 केवाईडी से तिलोक मेघवाल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी में साइकिल वितरण कार्यक्रम में ग्रामपंचायत सरपंच ज्योति मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल डारा, राधेश्याम बिश्नोई, सहीराम मेघवाल, भागीरथ सहित प्रबुद्ध नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे। व्याख्याता ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 में अध्ययनरत नौ बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई जबकि शेष नौ बालिकाओं को यातायात भत्ता दिया जाएगा। सरपंच ज्योति मेघवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि गांव की बालिकाएं साइकिल योजना से लाभान्वित हुई है। इस अवसर पर  पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल डारा ने विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने को कहा। सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को नियमित आने और अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 14 बीडी में राज्य सरकार द्वारा संचालित साईकिल वितरण योजना के तहत  साईकिल वितरण का कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 9 की छात्राओं को साईकिल वितरित की गयी। राज्य सरकार की योजना से दूर-दराज से पैदल विद्यालय में आने वाली छात्राओं के चेहरे साईकिल मिलने पर खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य जवाहर लाल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजूराम, डायरेक्टर मुकेश कुमार, बस्तीराम, सुनील कुमार, सुषमा, अन्य गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं शाला स्टॉफ उपस्थित रहे। इस योजना से छात्राओं को आने-जाने में सुगमता रहेगी।