कोटगेट पुलिस ने फायरिंग कर भय उत्पन्न करने वाले आरोपियों की निकाली पैदल परेड


rkhabarrkhabar

कोटगेट पुलिस ने फायरिंग कर भय उत्पन्न करने वाले आरोपियों की निकाली पैदल परेड
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में कार में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दो युवकों के अलावा भी तीन-चार आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को डिटेन करके पूछताछ की थी, जिसमें दो की गिरफ्तारी देर रात हुई। गुरुवार को कोटगेट पुलिस ने आरोपियों को थाने से लेकर कचहरी तक पैदल परेड निकलाते हुए लेकर आये।पुलिस ने आरोपियों को पुलिसगिरी दिखाने के मकसद से एवं अपराधियों में भय हो उसको लेकर पैदल परेड निकाली। यह नजारा देख शहरवासियों ने पुलिस की कार्यशैली पर संतुष्टी जताई