ट्रेक्टर ट्रोली ने बाइक सवार युवको को मारी टक्कर, एक युवक की हुई मौके पर ही मौत


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। बारां जिले के अंता में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ए एस आई रामावतार मेहता ने बताया कि कालीसिंध पुलिया पर पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चीसा निवासी महावीर भील नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गोविंद प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को अंता अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है। दूसरी ओर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करके पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।