160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, 18 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू, पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। दौसा में पिछले 18 घंटों से एक 5 साल के मासूम को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। करीब 18 घंटे से बोरवेल के आसपास 7 जेसीबी और 3 एलएनटी मशीनें खुदाई में लगी रहीं। अब देसी जुगाड़ से बच्चे को निकालने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए गोल रिंग बनाकर उसे उतारा गया लेकिन बोरवेल साफ करने वाले पाइप में फंसा होने के कारण बच्चा उसमें नहीं आ पाया। दूसरे देसी जुगाड़ में एक लोहे के पाइप पर 8 पत्तियां लगाई है। जब इसे नीचे उतारेंगे तो इसे खोल देंगे ताकि बच्चा इसमें फंस जाए। 

जिले के कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन में जयपुर से एसडीआरएफ, अजमेर से पहुंची एनडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे एक्सपर्ट भी मौके पर हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी हैं। इनमें एक तो यह है कि बच्चे की मूवमेंट कैमरे पर देख पाने में वे सफल रही हैं। दूसरा बच्चे ने रस्सी पकड़ने की भी कोशिश की है। एनडीआरएफ देसी जुगाड़ से भी बच्चे को निकालने में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार 5 साल का आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से करीब 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया था। ये बोरवेल परिवार ने करीब 3 साल पहले खुदवाया था, लेकिन काम नहीं आ रहा था।