बाली तोड़कर भागे युवक को पकड़ा, 10 दिन पहले इस कॉलोनी में तोड़ी थी


rkhabarrkhabar

बाली तोड़कर भागे युवक को पकड़ा, 10दिन पहले इस कॉलोनी में तोड़ी थी

श्रीगंगानगर। करीब दस दिन पहले शहर के सेतिया कॉलोनी इलाके से महिला के कान की बाली तोड़कर भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता किया जा रहा है। शहर के सेतिया कॉलोनी में गणेश मंदिर के पास 26 नवंबर की शाम को एक युवक ने यहां से गुजर रही महिला की कान की बाली तोड़ ली थी। महिला कुछ समझ पाती और शोर मचाती इससे पहले ही युवक मौके से भाग छूटा था।

इस संबंध में सुरजीतसिंह कॉलोनी की कृष्णा देवी पत्नी अमरनाथ ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें कृष्णा देवी ने बताया कि वह किसी काम से सेतिया कॉलोनी के गणेश मंदिर के पास के इलाके में गई थी। इसी दौरान एक युवक ने उसके कान की बाली तोड़ ली। जांच अधिकारी कोतवाली थाने के एएसआई कृष्ण चंद्र ने बताया कि इस मामले में नाजीराम पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। वह पदमपुर का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है।