सुसाइड की कोशिश भी की, परिजनों को पता चलने पर मामला कराया दर्ज
खाजूवाला, नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामला करीब छह माह पुराना होने के कारण पुलिस ने सामूहिक बलात्कार, ब्लैकमेल करने, पोक्सो एक्ट तथा एससीएसटी में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार दलित नाबालिग के पिता ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री अपनी सहेली के जन्मदिन पर उसके घर गई थी। जहां उसकी सहेली ने सुनील व इबरार से मुलाकात करवाई। इसके बाद 25 मार्च को आरोपियों ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद वे उसे घड़साना ले गए। यहां उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाया। इसके बाद दोनों आरोपी उसकी पुत्री को ब्लैकमेल करने लगे तथा 2-3 बार बुलाकर बलात्कार किया। पुत्री को उसकी बहन व बहनोई के पास भेजा, तो आरोपी युवक वहां भी पहुंच गए, जिससे उसकी पुत्री मानसिक रूप से प्रताड़ित होती गई और तबीयत खराब हो गई। इस पर नाबालिग ने सुसाइड करने की कोशिश भी की। इसके बाद वह गुमसुम रहने पर कारण पता किया, तो यह बात परिजनों को बताई गई और उसे घर लाए। यहां भी नाबालिग ने खुदकुशी का प्रयास किया। इस दौरान दोनों आरोपी ब्लैकमेल कर रहे थे। इस पर परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के दलित और नाबालिग होने के कारण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वुमन बीकानेर के डीवाईएसपी सुभाष गोदारा को भेजा। गोदारा ने पीड़ित दलित से पूछताछ की और बयान के आधार पर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।