17 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही पेट व गले को काटा, पीबीएम में भर्ती
खाजूवाला के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग ने अपने ही पेट व गले पर धारदार हथियार से काटकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। नाबालिग नीट की तैयारी कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने शुक्रवार दोपहर को अपने पेट व गले को चक्कू से काट लिया। जिसके बाद बालिका को खाजूवाला सीएचसी लाया गया। यहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने के कारण नाबालिग को बीकानेर पीबीएम रेफेर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार परिजन पतिवारिक कार्यो के कारण घड़साना गए हुए गए। पीछे से घर मे नाबालिग व उसकी दादी ही थी। दोपहर में नाबालिग ने अपने पिता से फोन पर बात भी की लेकिन उस समय सब सही था। बाद में युवती ने अपने ही गले व पेट को चाकू से काट लिया। जिसपर पड़ोसियों ने युवती को खाजूवाला सीएचसी लाया गया तथा परिजनों को सूचना दी। परिजन खाजूवाला सीएचसी पहुंचे। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर नाबालिग को बीकानेर रेफेर कर दिया। अभी तक हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग नीट की तैयारी कर रही है।