R.खबर ब्यूरो। सूरतगढ़, अपहरण व हत्या के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को सिटी पुलिस ने कल देर शाम को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी ने देर रात पुलिस बैरक में रजाई के कवर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी को बैरक में तीन अन्य जनों के साथ बंद किया गया था। पुलिस हिरासत में आरोपी के आत्महत्या करने के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर श्रीगंगानगर से गुरुवार अलसुबह चार बजे फोरेंसिक टीम सिटी थाना पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मामले की न्यायिक जांच के लिए सूरतगढ़ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपेंद्र मीणा सिटी थाना में पहुंचे और पुलिस तथा परिजनों के अलग-अलग बयान दर्ज किए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीगंगानगर से एएसपी स्पेशल सैल रामेश्वर, सीओ श्रीगंगानगर, कुलदीप वालिया, सीओ ग्रामीण राहुल यादव के साथ हनुमानगढ़ जिला सीओ रणवीर सांई, सीओ रमेश माचरा सहित अन्य पूर्व में यहां पदस्थापित पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक डूंगरराम गेदर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया भी सिटी पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों तथा मृतक के दादा मनीराम कुलड़िया से बात की।