दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत से एक जिंदा जला, दूसरे की भी मौत
बाड़मेर। गिड़ाजाजवासड़क पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से उसमें आग लग गई जिस कारण दो जनों की मौत हो गई। गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो दोनों बाइक चकनाचूर हो गई वहीं दोनों बाइक के बीच फंसने से एक युवक जिंदा जल गया। पास ही एक युवक घायल अवस्था में तड़प रहा था जिसको व घायल महिला को गाड़ी में डालकर गिड़ा अस्पताल लाया जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल महिला भूरीदेवी का इलाज शुरू किया। मृतकों की पहचान श्रवणकुमार पुत्र रामाराम भील उम्र 25 निवासी जाजवा व स्वरूपाराम पुत्र कानाराम सुथार उम्र 35 निवासी लापुंन्दडा के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने दोनों शवों को गिड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। दोनों का सुबह पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द किए जाएंगे।
दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत से एक जिंदा जला, दूसरे की भी मौत
![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/4-4-1024x576.jpg)