बीडी नहर के किसानों ने किया प्रदर्शन, दो दिनों में विभाग करे समाधान अन्यथा किसान उठाएं यह कदम


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के अन्तिम छोर के किसानों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यहां बीडी नहर के किसानों ने जमकर नारेबाजी की और गेट के आगे बैठ गए। इन्होंने उपखण्ड अधिकारी के नाम का ज्ञापन राजस्व तहसीलदार को दते हुए नहरों में सिंचाई पानी कम होने की शिकायत की। वहीं मांग की कि अगर समय रहते पूरा पानी नहीं दिया गया तो किसान आन्दोलन की राह पर उतरेंगे।


किसान रामसिंह, देवीलाल, रामस्वरूप बिश्नोई, राकेश कुमार गोदारा, रामचन्द्र व अमर सिंह बिश्नोई सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बीडी नहर की 24 बीडी से नहर के अन्तिम छोर चक 28 बीडी तक के 13 चकों में नवनिर्माण नहर के बाद नाममात्र पानी पहुंचने पर तुरन्त प्रभाव से जांच कर प्रार्थीयान के चकों तक पूरा पानी पहुंचाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में ज्ञापन में अवगत करवाया है कि खाजूवाला के चक 24 बीडी से 28 बीडी टेल तक के कुल 13 चकों के किसान है जो कि वर्तमान में बीडी नहर का पक्का पुर्ननिर्माण किया गया है। यहां निर्माण के शुरूआत में ही नहर में घटिया एवं अमाणक सामग्री लगाने एवं बार-बार सिंचाई विभाग को अवगत कराने एवं शिकायत करने के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा कोई बड़ा कदम न उठाने के कारण ठेकेदार द्वारा उक्त नहर को अपनी सुविधानुसार पूर्ण कर दिया। बीते एक वर्ष के करीब से नहर में पानी नाम मात्र ही चल रहा है। सिंचाई विभग को बार-बार अनुरोध के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण किसानों के चकों में सिंचाई पानी तो दूर पेयजल एवं पशुधन के लिए भी पूरा पानी नहीं मिल रहा है। अगर यही हाल रहा तो किसानों को क्षेत्र से पलायन करना पड़ेगा या फिर बड़ा आन्दोलन करना पड़ सकता है। इसलिए तुरन्त प्रभाव से उक्त नहर की जाँच करवाकर किसानों के हक का पानी उपलब्ध करवाया जाए।


किसानों ने सिंचाई विभाग अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया और लिखित में ज्ञापन देकर कहा कि अगर बीडी नहर टेल का पूरा पानी अगले दो दिनों में नहीं किया जाता है तो 24 बीडी पुल के पास किसानों के द्वारा नहर में बन्धा लगाया जाएगा। इसके कारण नहर में कोई नुकसान होगा तो उसकी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की होगी। इस मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे।