बीकानेर: इंश्योरेंस करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, खाते से निकले हजारों रुपए


rkhabarrkhabar

बीकानेर: इंश्योरेंस करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, खाते से निकले हजारों रुपए
बीकाने। फड़बाजार में एक दुकानदार के बैंक का क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। एक युवती ने दुकानदार को फोन किया और जानकारी हासिल कर उसके खाते से 47,040 रुपए निकाल लिए। सुदर्शना नगर निवासी जितेन्द्र कुमार मारवाह ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक युवती ने खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर फोन किया। उसके नाम-पते बताए और बातों में लगाकर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली। क्रेडिट कार्ड का सीरिज नंबर पूछा और ओटीपी भेजा। ओटीपी नंबर बताते ही खाते से 47,040 रुपए निकल गए। जितेन्द्र ने युवती को दुबारा फोन लगाया, लेकिन उसने नो-रिप्लाय कर दिया। आनॅलाइन ठगी की जानकारी साइबर सेल को दी गई है।