बीकानेर: 17 दिन बाद इस जगह मिले अशोक, सुसाइड नोट लिखकर थे लापता
बीकानेर। गंगाशहर के पाबू चौक से 17 दिनों से लापता अशोक सोनी को आखिरकार गंगाशहर पुलिस ने अहमदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया। गंगाशहर पुलिस सोनी को लेकर बीकानेर लौट रही है। अशोक सोनी सुसाइड नोट छोड़कर 16 नवंबर को सांस की बीमारी और मोबाइल ठीक कराने का कहकर घर से निकला था। गंगाशहर थाने में 17 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई। कोई सुराग नहीं मिलने पर एडवोकेट अनिल सोनी अशोक के परिजनों को साथ लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर और एसपी कावेन्द्रसिंह सागर से मिले। रहाटकर व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा ने एसएचओ समरवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर साइबर सेल की सहायता से 1 दिसंबर को अशोक सोनी के अहमदाबाद में होने का पता लगा लिया। अशोक सोनी वहां एक फैक्टरी में काम करते हुए मिले। 17 दिन बाद अशोक के घर लौटने की खबर से परिजनों में खुशी का माहौल है।