आधी रात को बदमाशों का उत्पात, 15 से ज्यादा कारों के शीशे फोड़े
जोधपुर। जोधपुर में दो से तीन बाइक सवार पांच-छह बदमाशों ने रात एक से तीन बजे तक माता का थान थानान्तर्गत अशोक कॉलोनी व मदेरणा कॉलोनी और महामंदिर थानान्तर्गत बीजेएस कॉलोनी की गली-5 से 12 में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने पथराव व लाठी-डण्डों से डेढ़ दर्जन से अधिक कारों में तोड़फोड़ कर डाली। सीसीटीवी फुटेज में युवकों की हरकत कैद हुई है। फुटेज की मदद से उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। महामंदिर थानान्तर्गत शिवलाल मीणा ने बताया कि रात पौने तीन बजे दो मोटरसाइकिल पर आए पांच युवकों ने उत्पात मचाया। वे बीजेएस कॉलोनी गली-5 से गली-12 तक में घुसे और सड़क किनारे मिले पत्थरों से बाहर खड़ी कारों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। युवकों ने इन गलियों में जो भी कारें खड़ी दिखाई दी, उन सभी पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। कारों के आगे पीछे व साइड वाले कांच फोड़ डाले।
फिर सभी मौके से फरार हो गए। महामंंदिर थाने में संयुक्त एफआइआर दर्ज कराई गई है। रात 1.10 बजे तीन बाइक सवार बदमााशों ने जोधपुर के माता का थान थानान्तर्गत अशोक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त उप निरीक्षक भारमल बिश्नोई के मकान के बाहर खड़ी उनकी कार में तोड़फोड़ की। कुछ ही देर बाद इन बदमाशों ने मदेरणा कॉालनी सरकारी स्कूल के पास निवासी रजत गौड़ की लग्जरी कार के शीशे फोड़ दिए। क्षेत्र में रहने वाले लोग सुबह उठे तो कारों की हालत देख चौंक गए। क्षेत्रवावसियों ने तीव्र विरोध जताया। बीजेएस कॉलोनी निवासी राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्रसिंह भाटी और विक्रमसिंह ने वारदात करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।