ट्रेक्टर की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की हुई मौत, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 77 जीबी में स्थित चंचल ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में चपेट में आए बच्चे की आयु केवल 3 वर्ष हैं। मृतक के माता-पिता ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। हादसा होते ही ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदुर तथा परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। बालक का शव देख माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, मां बच्चे का शव देख सुधबुध खो बैठी।

जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय सुखदेव राम लखन ईंट भट्ठे पर बनी अपनी झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान झोपड़ी के पास से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, देखते ही देखते कई श्रमिक मौके पर एकत्र हो गए। परिजन तथा कुछ श्रमिक बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। अस्पताल में जांच के लिए आई पुलिस के समक्ष परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता रामलखन पुत्र हरपाल कश्यप निवासी गांव परोर थाना परोर जिला शाहजहापुर उत्तरप्रदेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह चंचल ईंट उधोग 77 जीबी में मजदूरी करता है। हरवंश सिंह कम्बोज सिख ने ट्रैक्टर तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके बच्चे को कुचल दिया जिससे उसके बच्चे की मौत हो गई।