बीकानेर: कृषि कनेक्शन के लिए ली हजारों रुपए की रिश्वत, एसीबी जांच में दोषी


rkhabarrkhabar

बीकानेर: कृषि कनेक्शन के लिए ली हजारों रुपए की रिश्वत, एसीबी जांच में दोषी

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल जून में नोखा के साठिका गांव में कृषि कनेक्शन के बदले 40,000 रुपए की रिश्वत लेने की जांच पूरी कर ली है। जांच में दो आरोपियों को दोषी माना जिनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय आदेश पर फर्म भावरिया कंस्ट्रक्शन को नोखा के साठिका गांव में परिवादी सीताराम प्रजापत के पिता मघाराम की जमीन पर कृषि कनेक्शन करना था। इसके लिए बिजली की लाइन डालकर ट्रांसफार्मर लगाना था। इसके लिए फर्म का काम करने वाले सीकर निवासी सुरेश कुमार बाजिया और रोहित मीणा ने 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी ने दो जून, 23 को दोनों आरोपियों को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। इस मामले की जांच पूरी कर ली गई है। एसीबी ने दोनों आरोपियों को दोषी माना और एएसपी महावीरप्रसाद शर्मा ने भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। रिश्वतखोरों ने परिवादी से 50,000 रुपए मांगे और 45,000 रुपए लिए। इसमें से मान-सम्मान के नाम पर 5000 रुपए वापस लौटा दिए थे। नोखा में कुंभासर गांव निवासी परिवादी सीताराम प्रजापत ने एक जून, 23 को एसीबी की बीकानेर चौकी में रिपोर्ट दी थी।