R.खबर ब्यूरो। उदयपुर में स्कूटी से जा रहा युवक बिजली के तार के सम्पर्क में आने से उसे बिजली के झटके लगने लगे और उसकी स्कूटी में भी आग लग गई। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौत हो गई। इस घटना से जनता आक्रोशित है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा:-
फतहपुर निवासी राजेंद्र सिंह (26 वर्ष) ग्रेटर वह शराब की दुकान पर सेल्समैन था। जब वह दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था। थोड़ी दूर पहुंचा ही था कि सड़क पर पड़े 11 केवी के बिजली की तार की चपेट में आ गया। तार में करंट प्रवाहित होने से युवक बुरी तरह झुलस गया और उसकी स्कूटी में भी आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवक को छुड़वाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बड़गांव थाने के एएसआई मांगीलाल ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा शव परिजनों को सौंपा।
इस घटना में विद्युत निगम की लापरवाही – सरपंच
हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। बड़ी सरपंच मदन पंडित ने बताया कि यह विद्युत निगम की लापरवाही है। तार टूटने के बावजूद शटडाउन नहीं करने से उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। कई जगह तार पेड़ों पर झूल रहे हैं। इसी के चलते हादसे हो रहे हैं।