अब यह होंगे बीकानेर के नए आरटीओ, राजस्व लक्ष्य पूरा करने की चुनौती बरकरार

अब यह होंगे बीकानेर के नए आरटीओ, राजस्व लक्ष्य पूरा करने की चुनौती बरकरार

बीकानेर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अनिल पण्ड्या को बीकानेर का नया प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब बीकानेर परिवहन विभाग राजस्व संग्रहण के मामले में प्रदेश में निचले पायदान पर पहुंच गया है। लंबे समय से बीकानेर और नोखा में अतिरिक्त आरटीओ (एआरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) जैसे महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं। इन पदों के रिक्त होने के कारण विभाग राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने में नाकाम रहा है। पिछले महीने त्योहारी सीजन के बावजूद बीकानेर आरटीओ केवल 18 करोड़ रुपए का राजस्व ही जुटा पाया, जबकि निर्धारित लक्ष्य 78 करोड़ रुपए के आसपास था।

बीकानेर के आरटीओ कार्यालय में एआरटीओ और दो डीटीओ के पद भी लंबे समय से खाली चल रहे हैं। नोखा डीटीओ कार्यालय तो केवल दो परिवहन निरीक्षकों के भरोसे चल रहा है। बीकानेर की छह तहसीलों में केवल तीन उड़न दस्ते हैं, जो राजस्व जुटाने का काम करते हैं। सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार और मुख्यालय स्तर पर राजस्व लक्ष्य तो बढ़ा दिए जाते हैं, लेकिन रिक्त पदों को भरने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव को भी इस समस्या की जानकारी है, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा ने बताया कि नए आरटीओ विभाग को पटरी पर लाने में कितने सफल होते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।