परचून के सामान की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़,पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। डूंगरपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने कंटेनर से 10 लाख की शराब बरामद की और चालक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। परचून के सामान की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। फिलहाल, पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया:-

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिले में एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से राजस्थान – गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर को रुकवाया गया। कंटेनर में चालक सहित दो लोग थे। पुलिस ने कंटेनर में सामान के संबंध में पूछा, तो चालक ने कहा कि कंटेनर में परचून का सामान है, लेकिन पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में परचून के सामान की आड़ में शराब के कार्टून भरे हुए थे, जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया। वहीं, चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। 

कंटेनर में अवैध शराब के 175 कार्टून मिले:-

पुलिस ने कंटेनर में रखे शराब के कार्टन की गिनती की, तो कंटेनर में अवैध शराब के कुल 175 कार्टन मिले। पुलिस ने शराब और कंटेनर को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम में चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है।पुलिस पूछताछ में शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया गया है।