बीकानेर: जान पर खेलकर तीन युवाओं ने दिखाया जज्बा, नहर में डूब रहे व्यक्ति की जान बचाई

बीकानेर: जान पर खेलकर तीन युवाओं ने दिखाया जज्बा, नहर में डूब रहे व्यक्ति की जान बचाई

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थानान्तर्गत मलकीसर गांव के पास NH-62 के पास स्थित नहर मे गिरे एक व्यक्ति को जिसने तीन युवाओं ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। दरअसल, सुबह करीब 9:30 बजे, नहर की पुली पर खड़े एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया, और वह सीधे नहर में जा गिरा। नहर के पास ही दुकान चला रहे मुकेश कुमार की नजर इस पर पड़ी। बिना देर किए उन्होंने आवाज लगाकर आसपास खड़े युवाओं को बुलाया। पवन डुकिया, ओंकार सिंह और खुद मुकेश ने बिना समय गंवाए बहती नहर में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव और ठंडे मौसम के बावजूद, तीनों ने मिलकर अद्भुत हिम्मत और सूझबूझ का परिचय दिया। नहर मे गिरा व्यक्ति पानी की धारा में बहता जा रहा था। युवाओं ने उसे समय रहते काबू किया और बड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद, घायल व्यक्ति को लूणकरणसर अस्पताल भेजा फिलहाल, युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।