पांच ग्राम हेरोइन सहित दो को पकड़ा, इस जगह हेरोइन लेकर घूम रहे थे

पांच ग्राम हेरोइन सहित दो को पकड़ा, इस जगह हेरोइन लेकर घूम रहे थे

श्रीगंगानगर। पुलिस ने पांच ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों मौसम विभाग ओवरब्रिज पर हेरोइन लेकर घूम रहे थे। इसी दौरान पुलिस को इनके पास हेरोइन होने की सूचना मिली और उन्होंने इन्हें धर दबोचा। दोनों इसी इलाके में छजगरिया मोहल्ले के रहने वाले है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस को मौसम विभाग ओवरब्रिज के पास दो युवकों के पास हेरोइन होने की सूचना मिली थी। इस पर जवाहर नगर थाने के एसआई राजकुमार ने टीम के साथ दबिश दी। पुलिस को देखते हुए दोनों घबरा गए और बचने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने इन्हें काबू कर लिया। आरोपी सन्नी छजगरिया पुत्र प्यारेलाल और सागर पुत्र बिल्लू धारीवाल छजगरिया मोहल्ला के रहने वाले हैं। सन्नी के पास तीन ग्राम और सागर के पास दो ग्राम हेरोइन मिली। दोनों से हेरोइन लाने के पीछे उनके इरादे और ये हेरोइन वे किससे लेकर आए हैं , इस बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।