बीकानेर की इस होटल में लगी आग, तीन दमकलों ने पाया काबू
बीकानेर। रथखाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के स्टाफ क्वार्टर एरिया में आग लग गई। आग की चपेट में कोई नहीं आया लेकिन काफी सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग शांत हो चुकी है और बचे हुए सामान को बाहर निकालने का काम चल रहा है। सदर थाना क्षेत्र के रथखाना क्षेत्र में स्थित होटल राजविलास के स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार सुबह आग लग गई थी। आग लगने से होटल व होटल के बाहर हड़कंप मच गया। समय रहते दमकल कर्मियों और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्वार्टर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना के वक्त होटल का स्टाफ कमरे मे मौजूद नही था वरना बडी जनहानि भी हो सकती थी। एक के बाद एक करके तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। होटल के पीछे ही बने स्टॉफ क्वार्टर में कई परिवार रहते हैं। आग का धुआं उठने के साथ ही पता चल गया था। ऐसे में वहां रहने वालों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। आग के कारण कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया। कुछ डबल बेड, अलमारी व लकड़ी का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया।