शहर के इस क्लिनिक पर दबिश, बिना डिग्री इलाज, 35 प्रकार की दवाएं जब्त

शहर के इस क्लिनिक पर दबिश, बिना डिग्री इलाज, 35 प्रकार की दवाएं जब्त

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को एक क्लिनिक पर दबिश दी गई। क्लिनिक अवैध रूप से चलाने की शिकायत मिलने पर सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के नेतृत्व में शाम पांच बजे कार्रवाई शुरू की गई जो देर रात तक जारी थी। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को टोल फ्री नंबर 181 पर अवैध क्लिनिक के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर सोमवार को टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। राज्य सरकार के ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत टीम ने ट्रक यूनियन पुलिया पर स्थित गौरव क्लिनिक पर दबिश दी। इस दौरान यहां कुलवंत राय गिल्होत्रा मौके पर मिले, जिनके पास एलोपैथी की कोई डिग्री नहीं मिली। जबकि यहां एलोपैथी सहित अन्य कुछ दवाएं मिलीं। टीम में कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. अभिशेष शर्मा, यूडीसी संदीप वर्मा एवं ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप कौर शामिल रहीं।