बीकानेर: दिन दहाड़े चोरी करने वाले युवक को दबोचा, खुलेगी चोरी की वारदातें

बीकानेर: दिन दहाड़े चोरी करने वाले युवक को दबोचा, खुलेगी चोरी की वारदातें

बीकानेर। लगातार बढ़ रही चोरियों के बीच गजनेर पुलिस ने दिनदहाड़े कस्बे में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। एक चौबीस साल के युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे चोरी का माल भी बरामद किया गया है। इस युवक के कुछ और चोरियों में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बीकानेर के अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले अमजद खान को गिरफ्तार किया गया है। अमजद खान ने गजनेर की एक दुकान में दिन दहाड़े चोरी की थी। यहां से नकदी के साथ कुछ सामान भी निकाल लिया था। आशंका जताई जा रही है कि न सिर्फ गजनेर बल्कि बीकानेर शहरी क्षेत्र की कुछ चोरियों में भी अमजद शामिल हो सकता है। इसी आधार पर उससे अभी पूछताछ की जा रही है।