सदर थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला आया सामने , नवजात के शव को कुत्ते ने घसीटा

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, मानवता का शर्मसार करने की खबर सामने आयी है।सदर थाना क्षेत्र में मिला नवजात का शव। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुरे हालात में मिला नवजात का शव। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल गोपालराम ने बताया कि कुता मुंह में नवजात के शव को लेकर इधर उधर घूम रहा था। जब लोगों ने पीछा कर छुड़ाने का प्रयास किया तो कुता पुलिस लाइन की तरफ चला गया। गोपालराम ने बताया कि शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। शव करीब 5-6 महीने का बताया जा रहा है।