बीकानेर: ऑटो में गैस भरने के दौरान आग लगने से झुलसे युवक ने 18 दिन बाद दम तोड़ा

बीकानेर: ऑटो में गैस भरने के दौरान आग लगने से झुलसे युवक ने 18 दिन बाद दम तोड़ा

बीकानेर। नोखा कस्बे के सलूंडिया रोड पर दीपावली से एक दिन पूर्व ऑटो में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने से घायल हुए 22 साल के युवक की सोमवार को 18 दिन बाद मौत हो गई। वाल्मीकि बस्ती निवासी कुशाल पंडित ने सोमवार को 18 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए जयपुर में दम तोड़ दिया। सोमवार शाम मृतक का शव जब बस्ती में लाया गया तो चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि 31 अक्टूबर शाम को ऑटो चलाने वाले कुशाल पंडित गैस रिफिलिंग करवाने गया था। वहां अचानक जोरदार विस्फोट होने से आग लग गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और दो ओमप्रकाश और मुकेश की मौत हो गई थी। अब इस घटना में तीन जनों की जान जा चुकी है।