बारां जिले के अटरू थाना पुलिस ने कस्बे में एक व्यापारी के मकान में करीब 11 महीने पहले 50 लाख की चोरी के मामले का किया खुलासा । पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार व आरोपियों से चोरी किए गए कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं ।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अटरू में अज्ञात चोरों ने नवलकिशोर महाजन के घर में घुसकर सोने के 54 तोला आभूषण, करीब चार किलो चांदी के आभूषण और साढ़े 4 लाख रुपए नकदी चुराकर लेकर गए थे ।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया । मामले में खुलासा करने के लिए एसपी राजकुमार चौधरी ओर एएसपी राजेश चौधरी के निर्देश पर डीएसपी पुष्पेंद्र आढ़ा के सुपरवीजन में अटरू सीआई छुट्टनलाल मीणा व एसपी कार्यालय से साइबर टीम व थाने की विशेष टीम का गठन किया गया ।
टीम ने तकनीकी और मुखबिरों की सहायता से सुमित पुत्र सुन्दरलाल माली और अजय पुत्र सत्यनारायण माली को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू किया । इन दोनों आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किये गए करीब 16 तोला सोना के जेवरात और 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये ।पुलिस अन्य खुलासों के लिए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।