खाजूवाला पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ी 820 ग्राम हेरोईन, दो आरोपी सहित कार जब्त


rkhabarrkhabar

खाजूवाला क्षेत्र में बिक रहा अवैध मादक पदार्थ, लगभग 4 करोड़ की अनुमानित कीमत की हेरोईन पुलिस ने पकड़ी, डीएसटी की रहा सहयोग

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बीकानेर रोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक स्वीफ्ट कार से 820 ग्राम हेरोईन तथा दो आरोपियों को पकड़ा है। खाजूवाला क्षेत्र में नशा इन दिनों खुब फैल रहा है। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका में पूर्व में समाचार प्रकाशित हुआ था। वहीं खाजूवाला क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अफीम, डोडा-पोस्त, स्मैक, हेरोईन सहित कई प्रकार के नशे खुले आम बिक रहे है। जिनपर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। इसी क्रम में शुक्रवार प्रात: खाजूवाला पुलिस को नाकाबन्दी के दौरान अनुमानित कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपए की हेरोईन 820 ग्राम पकड़ी है। जो खाजूवाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई है।

वृताधिकारी अमरजीत चावला ने बताया कि कार्रवाहक थानाधिकारी पुलिस खाजूवाला पवन सिंह मय स्टाफ एएसआई श्रवण कुमार, बेगाराम कानि., विक्रमपाल कानि., चालक रामस्वरूप कानि के द्वारा महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकट सुपरविजन में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु बीकानेर रोड, मोदी डेयरी के पास नाकाबंदी शुरु की। इसी दौरान नाकाबंदी प्रात: 8.15 बजे खाजूवाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाडी नम्बर एचआर 24 डब्ल्यू 8718 आई, जो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी से करीब 20 मीटर पहले कार का चालक कार को चालू हालात में छोडक़र खाली जगह में किकरों की तरफ भाग गया। उक्त कार चालक द्वारा पुलिस की नाकाबंदी को देखकर अचानक भाग जाना सदिग्ध लगा। तभी पुलिस की टीम ने कार के पास जाकर देखा तो उक्त कार में पिछली सीट पर दो व्यक्ति बैठे थे तथा दोनो व्यक्तियो से नाम पत्ता पुछा तो गरबाज सिंह पुत्र गुरनेक सिंह जाति जटसिख उम्र 40 साल निवासी 13 बीडी पुलिस थाना खाजूवाला व दूसरे ने अपना नाम परविन्द्र सिंह उर्फ पप्पु पुत्र गुरमीत सिंह जाति रायसिख उम्र 28 साल निवासी 14 बीडी पुलिस थाना खाजूवाला बताया। उक्त दोनो व्यक्तियों से कार चालक का नाम पत्ता पुछा तो उक्त कार चालक का नाम हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप जाति जटसिख उम्र करीबन 27-28 साल निवासी 10 बीडी (ढाणी) पुलिस थाना खाजूवाला होना बताया व पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भाग जाना बताया है। पुलिस को देखकर हरदीप का भागना पुलिस को संदिग्ध लगा। जिसपर कार व कार के अन्दर बैठे दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तब पुलिस को गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ हेरोईन कुल वजन 820 ग्राम मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त कर कार में सवार दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जाँच हेतु छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल को सुपुर्द की गई। फरार मुल्जिम की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।