सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, बीकानेर से बाइक पर देशनोक जा रहे थे

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, बीकानेर से बाइक पर देशनोक जा रहे थे

बीकानेर से देशनोक के बीच सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों को राहगीरों ने उठाकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां पहले मां ने और बाद में बेटे ने दम तोड़ दिया। दोनों के शव अब मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां गंगाशहर पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे में दो साल का बच्चा घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह एक्सीडेंट हुआ है। बीकानेर से देशनोक के लिए लिक्ष्मा और गणेश बाइक पर रवाना हुए थे। दोनों मां-बेटे हैं। रास्ते में किसी पशु के सामने वहां चल रही एक बस अनियंत्रित हो गई। बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन जने सड़क पर गिर गए। स्पीड के कारण सड़क पर काफी गंभीर चोट लगी। इससे दोनों के सिर में चोट आई।

राहगीरों ने दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां पहुंचने तक मां लिक्ष्मा की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि बेटे गणेश ने बाद में दम तोड़ दिया। बाइक पर गणेश का दो साल का बेटा भी था, जो बाल-बाल बच गया। दोनों के शव बाद में मोर्चरी में रखवाए गए हैं। गंगाशहर थाने के हेड कांस्टेबल लेखराम मौके पर हैं ओर पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। बाइक को मौके से हटाकर किनारे किया गया है। बीकानेर से देशनोक के बीच जगह-जगह पशु सड़क पर रहते हैं। कई बार आसपास की सड़कों से भी पशु दौड़कर आते हैं। जिससे सड़क हादसे होते हैं। कई बार ऑटो भी इन्हीं पशुओं के कारण पलटे हैं।