रिक्त सीटों पर आवेदन करने वाले अब इतनी तारीख तक जमा करा सकेंगे फीस
बीकानेर। सरकारी कॉलेजों में पीजी प्रीवियस में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब ई-मित्र पर फीस 12 नवंबर तक जमा कर सकेंगे। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने पीजी प्रीवियस में श्रेणीवार रिक्त सीटों पर ऑनलाइन प्रवेश का संशोधित शेड्यूल घोषित किया है। संशोधन शेड्यूल के मुताबिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ई -मित्र पर पोस्टिंग की अंतिम तिथि भी 12 नवंबर निर्धारित की गई है प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची 13 नवंबर को घोषित की जाएगी। पूर्व में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित थी।